Irfan Pathan इरफ़ान पठान काफ़ी प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटर है। इरफ़ान पठान एक आल राउंडर खिलाडी है जिनकी तुलना महान क्रिकेटर कपिल देव से की जाती है।
इरफ़ान पठान का जन्म 27 अक्तूबर को गुजरात (भारत) के बरोदरा में पठान खानदान हुआ। उनके पिताजी मुअज्जिन का काम करते थे। इरफ़ान को क्रिकेट खेलना बहुत अच्छा लगता था। इरफ़ान पठान और युसुफ़ पठान दोनों भाई मस्चिद का जो मैदान होता था उसपर क्रिकेट खेला करते थे।
शुरुवात में जब वो गेंदबाजी करते थे तो गेंदबाजी इतनी अच्छी नहीं होती थी। लेकिन हर दिन छह घंटे की कड़ी मेहनत और परिवार के कठिन अनुशासन के दम पर इन्होने गेंदबाजी में काफ़ी निखार लाया।
4 फरवरी को पठान ने मक्का में सफा बेग से शादी कर ली। 20 दिसंबर को सफा बेग ने एक प्यारे से लड़के को जन्म दिया। इसका नाम इमरान खान पठान है।
दिसंबर में पठान ने 19 साल के उम्र में अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेला। इस मैच में इन्हें बाये हाथ के गेंदबाज ज़हीर खान चोटिल होने के कारण खेलने का मौका मिला था। इस मैच में इन्होने रन दिए थे और मैथ्यू हेडन का विकेट लिया था।
ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय ओ डी आई शृंखला में इरफ़ान पठान ने 31 की औसत से 16 विकेट चटकाए थे। उस श्रुंखला में पठान ही सबसे ज्यादा विकेट लेनेवाले गेंदबाज थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन्होने दो बार तीन तीन विकेट लेने का काम कर दिखाया था।
पर्थ के वाका ग्राउंड में इनके ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 4/24 के शानदार प्रदर्शन के आधार पर इन्हें इस श्रुंखला में मैन ऑफ़ द मैच का सम्मान भी मिला।
में पाकिस्तान के दौरें पर इन्होने काफ़ी आक्रामक तेज गेंदबाजी की। इसमें इन्होने 12 विकेट लिए थे और भारत के सभी गेंदबाजो की तुलना में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर डाले थे। इनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर ही भारत ने पिछले दो दशको में पहली बार सीरीज जीती थी।
इन्होने केवल गेंद से ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी से भी सब को प्रभावित किया था। जब लाहोर के टेस्ट मैच में सभी के सभी सलामी बल्लेबाज जल्द ही आउट हो गए थे तब इन्होने 49 रन बनाकर सबको हैरान कर दिया था।
पठान में गेंद को दोनों तरफ़ से स्विंग करने की खास क्षमता है और साथ में इन्होने लाहोर में जिस तरह से पारिया खेली है उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की इनमे आल राउंडर बनने की काबिलियत है।
के पुरस्कार समारोह में इन्होने आई सी सी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द इयर का ख़िताब भी जीता है। में श्रीलंका में हुए एशिया कप में भी इन्होने शानदार प्रदर्शन किया।
यहाँ पर वो 16।28 की औसत से 14 विकेट लेकर सबके सामने उभरकर कर आये। यहाँ पर इन्होने तीन बार तीन तीन विकेट लेने का अद्भुत काम कर दिखाया। के आई सी सी चैंपियंस ट्राफी में इन्होने 9 की औसत से पाच विकेट लिए थे।
पठान ने बल्ल्लेबाजी में भी काफ़ी सुधार लाया है। में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलोर के मेचो 31 और 55 रन बनाए थे। यह इनका पहला अर्धशतक था जब पहले टेस्ट मैच में सभी बल्लेबाज ने ख़राब बल्लेबाजी की थी।
में बीसीसीआई ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों के लिए पहली बार केंद्रीय अनुबंध की शुरुवात की थी और पठान को बी ग्रेड का अनुबंध मिला था।
पाकिस्तान की श्रुंखला खतम होने के बाद ग्रेग चैपल भारतीय टीम के कोच बने और इन्होने पठान में एक आल राउंडर को देखा। चैपल पठान की बल्लेबाजी पर ज्यादा मेहनत करने लगे जिसके कारण पठान ने की औसत से टेस्ट मैच में रन बनाए थे। मिडिलसेक्स कंट्री क्रिकेट क्लब ने पठान को कुछ समय बाद ही साईन किया था जहा पर पठान ने अपने फॉर्म में आने की कोशिश की।
Read More:
If you approximating these “Irfan Pathan” share on Whatsapp & then please like our Facebook page. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.
Editorial Team
Copyright ©manspat.xb-sweden.edu.pl 2025